IMG 20220628 WA0003

नवगछिया: भागलपुर में हवाई सेवा शुरू कराने की मांग को लेकर ढोलबज्जा में चलाया जागरूकता अभियान

NAUGACHIA: भागलपुर में हवाई सेवा शुरू कराने की मांग लगातार जोर पकड़ रही है। लोगों की यह माँग अब आंदोलन का रूप लेने लगी है। इसकी गूंज भागलपुर, नवगछिया के बाद अब कोसी पार ढोलबज्जा और खैरपुर कदवा पंचायत में भी शुरू हो गई है। नवगछिया प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत भवन चौक और खैरपुर के चाणक्य पाठशाला में भागलपुर हवाई जहाज संघर्ष समिति के आंदोलनकारी सदस्य समाजसेवी सुबोध मंडल के नेतृत्व में जन जागरूकता अभियान चलाकर सभी लोगों से सहयोग की अपील की गई। अंगिका कवि फुल कुमार अकेला व सामाजिक कार्यकर्ता प्रशांत कुमार कन्हैया ने कहा, हवाई सेवा शुरू होने से क्षेत्र में नये-नये उद्योग लगेंगे। पटना के बाद भागलपुर सबसे व्यवस्थित शहरों में से एक है।

सुबोध मंडल ने कहा कि भागलपुर से 30-40 सीटर विमान की उड़ान भरने के लिए पर्याप्त जगह व रणवे की स्थति भी ठीक है। सौंदर्यीकरण के लिए राशी भी स्वीकृत हुआ है। भागलपुर में पर्यटन की असीम संभावनाएं हैं। स्मार्ट सिटी में स्मार्ट परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराया जाना समय की मांग है। हवाई सेवा की शुरुआत होने के बाद लोगों को एयर एंबुलेंस की भी सुविधा मिल पाएगी। जब तक हवाई सेवा की शुरुआत की घोषणा नहीं की जाती है, तब तक यह आंदोलन नहीं थमेगा। मौके पर चाणक्य पाठशाला खैरपुर के निदेशक सुजीत कुमार, शिक्षक बीरेंद्र कुमार, विजय कुमार, वरूण कुमार, पुलकित कुमार समेत दर्जनों छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *