रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: भागलपुर जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने गुरुवार को नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पश्चिम पंचायत स्थित पेट्रोल पंप समीप एनएच 31 किनारे जयपुर चुहर पूरब व नयावास मौजमा से आकर बसे विस्थापितों के लिए बन रहे पुनर्वास स्थल का निरीक्षण किया। इस दौरान नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल, नारायणपुर बीडीओ हरिमोहन कुमार, सीओ अजय सरकार मौजूद थे। निरीक्षण के दौरान डीएम ने विस्थापितों से मिलकर उनकी समस्याओं को जाना। वही मौजूद अधिकारियों को विस्थापितों के समस्या सामाधान के लिए आवश्यक दिशा निर्देश दिए। डीएम सुब्रत कुमार सेन ने बताया कि जितने लोग भूमिहीन हैं या गंगा-कोसी कटाव से प्रभावित होकर खुले आसमान के नीचे सड़क पर या सरकारी जमीन पर निवास कर रहे हैं। ऐसे भूमिहीनों को जमीन के साथ साथ एक पक्का घर मुहैया कराने का प्रयास किया जा रहा है।
पुनर्वास स्थल पर कुल 46 परिवारों को जमीन मुहैया कराया गया है। वही पीएम आवास योजना से घर बनाया जा रहा है। डीएम ने कहा पीएम आवास के लिए 1 लाख 20 हजार, मनरेगा के तहत 20 हजार और शौचालय के लिए 12 हजार कुल डेढ़ लाख प्रति विस्थापित को मिला है। अब इन भूमिहीनों को उनके अपने नाम का जमीन और एक पक्का का घर होगा। डीएम ने कहा प्रयास है कि जिस तरह से शहरों में छोटे छोटे कॉलोनी होती है, उसी तरह गाँव-गाँव में कॉलोनी बनाएं। दो घर के बीच छोटी सड़क, जिसकी चौड़ाई 4-6 फिट हो। जिससे इस कॉलोनी में आने-जाने के लिए साधन, बिजली, पेयजल, शौचालय, रास्ता समेत सभी संसाधन उपलब्ध होगी।
डीएम ने कहा पिछले एक वर्ष में जिलेभर में एक हजार से अधिक भूमिहीनों को जमीन मुहैया कराया गया है। मौके पर डीएम ने इन संसाधनों के लिए नलजल योजना की एक स्कीम तैयार कर विभाग को स्वीकृति के लिए भेजने को कहा। साथ ही कॉलोनी में बनने वाली गलियों को सुसज्जित बनाने के लिए फाइबर ब्लॉक लगवाने के लिए निर्देशित किया। वही जिस परिवारों के पास गैस कनेक्शन नही है इसके लिए नवगछिया एसडीओ को निर्देशित किया। डीएम ने कहा इसके अतिरिक्त और भी जो जरूरत की सुविधाएं होगी मुहैया कराया जाएगा।
डीएम ने कहा बांकी बचे विस्थापितों को आगामी अक्टूबर तक जमीन मुहैया करा दिया जाएगा साथ ही पीएम आवास योजना से पक्का घर दिया जाएगा। जगह चिंहित कर लिया गया है, जहां भूमिहीनों के लिए कॉलोनी बनाया जाएगा। उन्होंने काम के प्रति संतुष्टि जताई और कहा कि कहा सभी लाभुक भी संतुष्ट हैं। तीन माह के अंदर सारी सुविधाएं मुहैया करा दी जाएगी। सभी को निर्माण कार्य में तेजी लाने का आदेश दिया। कहा सभी तेजी से निर्माण कार्य पूर्ण कर लें। इसके लिए अगले माह पुनः पुनर्वास स्थल का निरीक्षण करने की बात डीएम ने कही। वही कोसी-गंगा कटाव को लेकर कहा कि अधिकारी सजग हैं। बचावकार्य हर जगह जारी है। नदी के जलस्तर में शिथिलता है। निशान से कम स्तर पर नदी बह रही है।
नारायणपुर मधुरापुर बाजार में जाम की समस्या के निदान के लिए एसडीओ को किया निर्देशित: डीएम ने नारायणपुर मधुरापुर बाजार में प्रतिदिन लगने वाले जाम के निदान के लिए नवगछिया एसडीओ यतेंद्र कुमार पाल को निर्देशीत करते हुए कहा कि मधुरापुर बाजार की संपूर्ण सड़को को अतिक्रमणमुक्त कर सड़क चौड़ीकरण करें। साथ ही ऑटो पार्क के लिए जमीन चिन्हित कर विभाग को प्रस्ताव भेजने का आदेश एसडीओ और बीडीओ को दिया। मौके पर भवानीपुर ओपी के एएसआई मुकेश कुमार दलबल के साथ मौजूद थे।