रिपोर्ट – कन्हैया झा , गोपालपुर
NAUGACHIA: भागलपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन ने सोमवार को जहान्वी चौक, बिंदटोली बांध का निरीक्षण किया ।दो नंबर स्पर के पास पिछले वर्ष कटाव हुआ था। उसे देखा साथ ही कटाव स्थल पर जल संसाधन अभियंता को विशेष निगरानी का निर्देश दिया।वहीं छह नंबर के पास बने नोज को देखा । जहां विस्तृत जानकारी ली । हाई कोर्ट अधिवक्ता मुकेश कुमार ने डीएम से अगले वर्ष रिवर के ऑपोजिट साइड में सोल कटिंग कार्य करवाने की मांग की। कहा इससे बांध पर दबाव कम होगा। इस्माइलपुर जिला परिषद सदस्य विपिन कुमार मंडल ने इस्माइलपुर प्रखंड में गंगा के बाढ़ के कारण वहां के लोगों की समस्या से अवगत कराया।
जिलाधिकारी ने रंगरा प्रखंड के झल्लू दास टोला, ज्ञानी दास टोला में हो रहे कटाव में जितने घर गंगा में विलीन हुए हैं नवगछिया के एसडीओ उत्तम कुमार से पूरी रिपोर्ट मांग की है । डीएम ने कहा कि जितने घर विलीन हुए हैं। जांच कर उसे मुआवजा दिया जाएगा। वही 2 दिन पूर्व गोपालपुर के बलमत्तर बांध कटाव हुआ था वहां भी बांध का निरीक्षण किया । वही निरीक्षण के क्रम में बांध की विस्तृत जानकारी ली। वही उसी क्रम में भाजपा के नेता नितेंद्र सिंह उर्फ गुलाब, सैदपुर पंचायत के मुखिया प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार गौतम उर्फ गुड्डू ने बांध की इस समस्या निदान हेतु मांग की।
कहा गए इस बांध का स्थाई समाधान हो जाए गोपालपुर प्रखंड मुख्यालय सहित सभी पंचायत गंगा के पानी से सुरक्षित रहेंगे। जिसमें डीएम ने आश्वासन दिया कि अगर भूअर्जन की समस्या समस्या नहीं तो इस पर बांध के लिए विचार विमर्श किया जाएगा। वही मौके पर नवगछिया के एसपी सुशांत कुमार सरोज, एसडीओ उत्तम कुमार, एसडीपीओ दिलीप कुमार, इस्माइलपुर के सीओ रोहित कुमार ,,गोपालपुर सीओ राज किशोर शर्मा ,बीडीओ वीणा कुमारी चौधरी ,थाना अध्यक्ष नीरज कुमार , जल संसाधन विभाग के अभियंता मौजूद थे।