रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: युवा राजद के प्रदेश प्रवक्ता सह मीडिया प्रभारी अरुण कुमार यादव ने मोकामा और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव परिणाम पर प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा है कि- मोकामा विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन समर्थित राजद उम्मीदवार नीलम देवी की प्रचंड जीत और गोपालगंज विधानसभा उपचुनाव में महागठबंधन समर्थित उम्मीदवार मोहन कुमार गुप्ता की बेहतर प्रदर्शन से साफ स्पष्ट हो गया कि भाजपा से जनता का मोह पूरी तरह भंग हो चुका है.
श्री यादव ने कहा कि उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव के कुशल नेतृत्व में लगातार राष्ट्रीय जनता दल हर स्तर पर बेहतर प्रदर्शन कर रही है. सभी जाति धर्म के लोगों का विश्वास तेजस्वी यादव में बढ़ा है. राज्य की जनता अपना भविष्य महागठबंधन सरकार में देख रही हैं.