रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: सोमवार को शिक्षा विभाग एवं अन्य विभागों की लोक कल्याणकारी योजनाओं के संबंध में छात्र-छात्राओं एवं अभिभावकों को जानकारी देने के लिए नवगछिया बीडीओ गोपाल कृष्णन ने उत्क्रमित उच्च माध्यमिक विद्यालय खैरपुर कदवा पहुंच कर शिक्षा संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत बीडीओ ने पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, पूर्व मुखिया अजय कुमार, सरपंच सुबोध मिश्र, पंसस सरिता देवी के साथ मिल कर दीप प्रज्ज्वलित कर किया। जहां बीडीओ ने उपस्थित छात्र छात्राओं व अभिभावकों को संबोधित करते हुए कहा कि- अभी स्कूलों में गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा मिल रही है। इसलिए बच्चों को शिक्षा एवं विकास की नशे में डुबोना है। सभी बच्चों को विद्यालय भेजें और शिक्षा ग्रहण कराएं। अभी के दौर में सरकार की ओर से शिक्षा के साथ साथ विभिन्न प्रकार की रोजगारों का भी सृजन किया जा रहा है।
वहीं छात्रों के लिए नि: शुल्क पाठ्य पुस्तक, मुख्यमंत्री पोशाक व छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री किशोरी स्वास्थ्य कार्यक्रम, मुख्यमंत्री साईकिल योजना, बालक-बालिका प्रोत्साहन योजना, मेधावृति योजना, कन्या उत्थान योजना, स्टूडेंट क्रेडिट कार्ड, निश्चय एवं सहायता भत्ता योजना, अल्पसंख्यक कल्याण विभाग द्वारा चलाए जा रहे विशेष विद्यार्थी प्रोत्साहन योजना, छात्रावास योजना, अनुसूचित जाति एवं अनुसूचित जनजाति कल्याण तथा पिछड़ा व अति पिछड़ा वर्ग कल्याण विभाग के द्वारा संचालित योजनाएं, कन्या उत्थान योजना व उद्यमी योजना के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए लाभ लेने को कहा गया।
साथ हीं बताया कि- प्रधानमंत्री रोजगार सृजन योजना के अंतर्गत भी विनिर्माण के लिए 50 लाख एवं सेवा क्षेत्र के लिए 20 लाख की अधिकतम ऋण दी जाती है। जिसके लिए वेबसाईट www.kvic.org.in पर ऑनलाइन आवेदन किया जा सकता है। खेल सम्मान के तहत खेल प्रेमियों से कहा कि मेडल लाओ और सीधे नौकरी पाओ। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाध्यापक अभिनंदन समारोह राय, शिक्षक दिलीप कुमार सिंह, राजीव कुमार, कुशल गुप्ता, केशव कुमार, अरुण कुमार सिंह, त्रिपुरारी कुमार, संतोष कुमार, प्रवीर कुमार, निशांत कुमार, शशिधर यादव, मणिकांत यादव, अशोक यादव, अनिल कुमार पोद्दार शिक्षिका दिव्या भारती, कुमारी सोनम व मीरा कुमारी के साथ संकुल क्षेत्र अंतर्गत सभी शिक्षक उपस्थित थे।