20220906 090402

Naugachia: एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहु उवि साहु परबत्ता में तीरंदाजी प्रशिक्षक द्वारा भोजन अनियमितता की शिकायत मीडिया में करने पर कोच ने भगाया

– तीन दिनों से नवगछिया रेलवे स्टेशन पर दिन-रात बिता रहे एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र के पांच प्रशिक्षक, एसडीएम से की शिकायत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया के एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहु, उच्च विद्यालय साहु परबत्ता में, तीरंदाजी खेल का प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं द्वारा बीते 1 सितंबर को अपने प्रशिक्षण केंद्र में मीनू के मुताबिक भोजन नहीं मिलने की शिकायत मीडिया में आने के बाद वहां के कोच व गार्डन के द्वारा उन पांच शिकायत कर्ता प्रशिक्षुओं को केंद्र से भगा दिए जाने का मामला प्रकाश में आया है. जहां बताया जा रहा है कि सारण, गया, थाना बिहपुर, पिरपैंती, बांका व अन्य जगहों के पांचों प्रशिक्षक तीन दिनों से नवगछिया रेलवे स्टेशन पर दिन-रात गुजार रहे हैं.

इन पांचों का दोष मात्र इतना हीं बताया जा रहा है कि- वह एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहु परबत्ता में तीरंदाजी का प्रशिक्षण ले रहे थे. जहां बीते दिनों कोई मीडियाकर्मियों बिना किसी के बुलावे से पहुंचते हैं और उनके द्वारा बात चीत में प्रशिक्षण ले रहे विद्यार्थियों सिर्फ उस संस्थान में मीनू मुताबिक भोजन नहीं मिलने की चर्चा कर देते हैं. इसके बाद वह खबर प्रकाशित हो जाता है. जिससे गुस्साए उस संस्थान के कोच व गार्डन द्वारा तरह-तरह के आरोप लगाते हुए वहां से पांचों प्रशिक्षक को संस्थान से भागा दिया जाता है. जबकि सभी प्रशिक्षक कई खेलों में नेशनल स्तर पर तीन चार गोल्ड मैडल के विजेता हैं.

उक्त बातों को लेकर प्रशिक्षण केंद्र से भगाए गए निर्भय कुमार सिंह, बादल कुमार सिंह, विकाश कुमार, किशन कुमार व ऐश्वर्य प्रताप सिंह ने नवगछिया अनुमंडलाधिकारी को लिखित शिकायत कर प्रशिक्षण केंद्र में प्रवेश की गुहार लगाया है. उधर एकलव्य प्रशिक्षण केंद्र साहु उच्च विद्यालय, साहु परबत्ता के प्रभारी प्रधानाध्यापक ने जिला खेल पदाधिकारी, डीएम व निदेशक कला संस्कृति एवं युवा विभाग पटना से शिकायत किया है कि- संस्थान में एक बैठक हुई.

जिसमें खिलाड़ियों द्वारा प्रशिक्षण केंद्र में संचालन में बाधा डालना, अनुशासनहीनता, छात्रावास अधीक्षक से जांचोपरांत अभद्र व्यवहार करना, 10+2 पास कर भागलपुर जिले में कहीं विश्वविद्यालय में नामांकन नहीं होने के कारण राष्ट्रीय स्तर पर खेल विद्या में पदक प्राप्त नहीं होने के कारण प्रशिक्षण केंद्र से तीरंदाजी प्रशिक्षु निर्भय कुमार सिंह, बादल कुमार, विकास कुमार, किशन कुमार, ऐश्वर्या प्रताप सिंह को प्रशिक्षु एवं एथलेटिक्स से निष्कासित किया जाता है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *