रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना के पुलिस अवर निरीक्षक आशुतोष कुमार को नए थानाध्यक्ष बनाए जाने पर रविवार को उन्होंने अपना पदभार ग्रहण कर लिया है. जहां वहां के जनप्रतिनिधियों व समाजसेवियों ने उन्हें अंग वस्त्र के साथ सम्मानित करते हुए बधाई दी है. साथ में भूतपूर्व मुखिया अजय कुमार, सरपंच सुबोध मिश्र, भाकपा माले के प्रखंड सचिव रामदेव सिंह, राजकुमार उर्फ मुन्ना मंडल व श्रवण राय ने इलाके में अमन चैन के साथ अपराध नियंत्रण की कामनाएं की है.

वहीं थानाध्यक्ष आशुतोष कुमार ने कहां कि- क्षेत्र में विधि-व्यवस्था के साथ अपराधियों पर अंकुश लगाना और अवैध कारोबारियों के खिलाफ सख्ती से कार्रवाई करना मेरी पहली प्राथमिकता होगी. साथ हीं फरियादियों की शिकायत गंभीरता से सुना जायेगा।