रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत के ठाकुर जी कचहरी टोला कदवा (बिंदटोली कदवा) में कोसी नदी के कटाव को रोकने व राहत कार्य को लेकर सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस प्रभात ने भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारी को एक आवेदन दिया है. आवेदन में कहा है कि- ठाकुर जी कचहरी टोला में कोसी नदी की तेज धारा से एक किमी दूरी के दायरे में तेजी से कटाव हो रही है. जहां करीब तीन सौ घर कोसी नदी के आगोश में है. जिस रफ्तार से कटाव हो रहा है, किसी भी समय यहां बड़े पैमाने पर जानमाल की नुकसान के साथ सभी का घर कोसी नदी में विलीन हो सकता है. जल संसाधन विभाग नवगछिया सिर्फ अपनी जिम्मेदार उपस्थिति देकर खानापूर्ति कर रहा है.
जबकि पिछले वर्ष भी इस स्थान पर कटाव हुआ था और कटाव निरोधक के नाम पर संवेदक लाखों की राशि डकार गए. लेकिन कोई प्रतिफल नहीं मिला. बिहार सरकार आपदा की भयावता को देखते हुए बरसात के बाद से ही कटाव निरोधी कार्य एवं ठोस कारगर कार्य के लिए आदेश निर्देश देते सुनने को मिलता रहा है. लेकिन, विभाग के रहनुमा कान में तेल डालकर चैन की नींद सोये रहते हैैं. लोगों की मानें तो फ्लड फाइटिंग यदि बचाव कार्य के नाम पर एक घर नहीं बचा सकते तो वह बचाव कार्य के नाम पर खानापूर्ति कर सरकारी राशि का बंदरबांट सिर्फ क्यों कर रही. संबंधित पदाधिकारी कटाव प्रारंभ होने पर सिर्फ ध्यान बनाए रहता है कि अगले साल भी लूट-खसोट की बड़ी मछली मिल सके.
Naugachia: कदवा दियारा उपस्वास्थ्य केंद्र में भवन निर्माण और डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति के लिए प्रमंडलीय आयुक्त और डीएम को दिया आवेदन
रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी पार कदवा दियारा पंचायत के उपस्वास्थ्य केंद्र के भवन निर्माण और डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति के लिए सामाजिक कार्यकर्ता प्रिंस प्रभात ने भागलपुर के प्रमंडलीय आयुक्त और जिला पदाधिकारी को एक आवेदन देकर जल्द से जल्द भवन निर्माण और डॉक्टर की प्रतिनियुक्ति करवाने की मांग की है.
आवेदन में कहा गया है कि उप स्वास्थ्य केन्द्र प्रतापनगर में दो एएनएम है. जहां भवन के अभाव में बाहर कार्य करने को हीं विवश हैं.