रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: भारत जोड़ो यात्रा के तहत नारायणपुर के बलाहा स्थित ब्राईट चिल्ड्रेन एकडेमी परिसर में सुबे के पशुपालन एवं मत्स्य मंत्री अफ्फाक आलम को क्षेत्र भ्रमण के दौरान समाजसेवी मासूम रशीद उर्फ छोटु के तत्वावधान में पुष्पगुच्छ व अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। मौके पर मंत्री ने बताया की कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गॉधी भारत के विभिन्न राज्य में भारत जोड़ो यात्रा की मुहिम पर चल रहे है।
जिसमें बिहार में आरंभ को लेकर बिहार के प्रदेश स्तर व जिला स्तर के कांग्रेस के नेता समेत वरीष्ट नेता व कार्यकर्ता भारत जोड़ो यात्रा में शामिल होने को लेकर बड़ी संख्या में भाग लेने आ रहे हैं। जो की बिहार में पुर्णतः सफल होगा। जिसमें आम लोगों से हाथ जोड़ो नफरत छोड़ो के श्लोगन के साथ भाजपा द्वारा फैलाए गए नफरत के बीच मुहब्बत कायम कर रहे है।
साथ ही केंद्र सरकार की कमियॉ व खॉमियॉ के साथ महंगाई बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दे को आमलोगों से मिलकर बताते हुए कनकनी भरी ठंड में एक टीशर्ट पहनकर भारत जोड़ो यात्रा राष्ट्रिय अध्यक्ष के द्वारा किया जा रहा है। इस दौरान अपने-आप में महसूस कर रहे है की कैसे गरीब मजदुर रह रहे है।मौके पर कुंदन यादव, पवन यादव, अमरेंद्र कुमार यादव उर्फ बाबुसाहब, पुर्व मुखिया शकील अहमद, मासूम रशीद छोटु आदि कार्यकर्ता मौजूद थे।