IMG 20221107 WA0006

Naugachia: एएलटीएफ ने देशी शराब के साथ टोला सेवक को किया गिरफ्तार

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: बिहार में पूर्ण शराबबंदी लागू है. सूबे के नीतीश कुमार ने इसके लिए बिहार में एक से ऐक कड़े कानून लागू कर रहे है. खास कर सरकारी महकमों में इसका कड़ाई से अनुपालन कराया भी कराया जा रहा है. इसको लेकर एक मुहिम के तहत लोगों में जागरूकता लाने के लिए सर्वप्रथम सरकारी कर्मियों को शपथ ग्रहण के बाद शपथ पत्र भी भरवाया गया है. बावजूद इसके कुछ सरकारी कर्मी है, जो पेशे से एक टोला स्वयं सेवक यानी तालिमी मरकज के रूप में (शिक्षा मित्र) हैं.

ऐसे लोग सरकार के आदेश का जरा भी ध्यान नही रखे और खुलेआम शराब सेवन और शराब की खरीद बिक्री करने में लगे हुए हैं. जहां एएलटीएफ प्रभारी को गुप्त सूचना के आधार पर झंडापुर ओपी क्षेत्र के जमालपुर कबाड़ी टोला में छापेमारी कर 6 लीटर देशी शराब के साथ एक टोला सेवक को गिरफ्तार कर झंडापुर ओपी पुलिस को सौंप दिया है. झंडापुर ओपी थानाध्यक्ष भूपेंद्र कुमार ने बताया कि गिरफ्तार कारोबारी स्थानीय निवासी जमालपुर मकतब उर्दू विद्यालय में कार्यरत मो फरीद पिता मो रिजवान है. बताया गया कि एएलटीएफ प्रभारी चंदन दुबे के नेतृत्व में जमालपुर रजिस्ट्री ऑफिस के समीप घेराबंदी की गई.

शराब कारोबारी द्वारा प्लास्टिक के तीन डब्बे में कुल छह लीटर देशी शराब बिक्री के लिए जा रहे थे. वही मौके से शराब कारोबारी को रंगेहाथ शराब के साथ गिरफ्तार कर लिया गया. मामले को लेकर झंडापुर ओपी में मद्य-निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज कर रविवार के दिन बिहपुर सीएचसी में मेडिकल जांच के बाद न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *