रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नाई जाति उत्थान को लेकर गुरुवार यानि 8 सितंबर को अखिल भारतीय नाई संघ (ट्रेड यूनियन) जिला शाखा नवगछिया की ओर एक बैठक का आयोजन कदवा भरोसा सिंह किया जायेगा. संघ के जिला संयोजक लखनलाल ठाकुर ने जानकारी देते हुए बताया कि- भरोसा सिंह टोला में समाजसेवी राजकिशोर उर्फ भुटाली के विशेष अनुरोध पर नाई जाति के उत्थान के लिए उसके आर्थिक, शैक्षणिक और राजनीतिक में अपने अभीन्तक की रक्षा करने के लिए बैठक का आयोजन किया जा रहा है.
जिसमें अनुमंडल क्षेत्र के सभी नाई सामाज के सदस्यों, युवाओं, शिक्षकों, अधिवक्ताओं, चिकित्सकों एवं विदूर्षी महिलाएं सहित अन्य को बैठक में बुलाई गई है. बैठक में प्रमंडलीय संयोजक सह राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ केबी ठाकुर, जिलाध्यक्ष मणिकांत ठाकुर व सचिव योगेन्द्र ठाकुर के साथ अन्य गणमान्य लोग उपस्थित होंगे.