रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। रविवार को नवगछिया प्रखंड के कोसी पर, खैरपुर कदवा पंचायत अंतर्गत सदगुरु कबीर आश्रम, आश्रम टोला कदवा में, वहां के कमिटी के अध्यक्ष अखंडस्वरूप साहब की अध्यक्षता में एक बैठक बुलाई गई। जहां कमिटी ने पूर्व की भांति ज्ञानस्वरूप तपस्वी को निष्कासित करते हुए सर्वसम्मति से अखंडस्वरूप साहेब को हीं मड के महंत सह अध्यक्ष मानने को तैयार हुए। कमिटी के सदस्यों ने बताया कि- वहीं करीब तीन बीघा मठ की जमीन जो सूदभरना के रूप में थे, उसे छुड़ाकर दो बीघा मंगल यादव व नौ कट्टा जमीन संजीत यादव को लीज पर दिया गया। अभी भी ग्यारह कट्टा जमीन सुधभरना के रूप में विवेका यादव के पास सुरक्षित हैं। बैठक में पंचायत के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, सरपंच सुबोध मिश्र, उपाध्यक्ष जयनारायण सिंह व बालमुकुंद सिंह, सचिव अरुण यादव, व कोषाध्यक्ष सुखदेव प्रसाद मंडल के साथ अन्य संतसंग प्रेमियों व ग्रामीणों उपस्थित थे।