रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: बीते 18 भी को कदवा थाना क्षेत्र के मिलन चौक पर बिजली के शार्ट सर्किट से राजू यादव के कपड़ा दुकान में आग लग गई। आग लगने के बाद देखते हीं देखते 17 दुकानें जल कर राख हो गई। जिसमें दुकानदारों के लाखों की क्षति होने की बात बताई जा रही है। घटना के बाद अग्नि पीड़ितों से मिल कर कई जनप्रतिनिधियों ने मदद दिलाने दिलाशा दिया। लेकिन, अब उसे कोई मदद नहीं मिल पाई है। जिससे आक्रोशित दुकानदारों में रोष की भावना है। दुकानदारों ने जनप्रतिनिधियों व अंचलाधिकारी के खिलाफ आंदोलन की चेतावनी दी है।
आग लगने के बाद पंचायत जनप्रतिनिधियों समेत सांसद तक पहुचे घटनास्थल: मालूम हो कि कदवा के मिलन चौक पर आग लगने की सूचना मिलते ही पंचायत के मुखिया, ज़िला परिषद, प्रखंड प्रमुख, भोज खाने आए सांसद अजय मंडल तक पहुंचे घटनास्थल। लेकिन, अभी तक किसी के द्वारा अग्नि पीड़ितों को मदद नहीं मिल पाई है।
घटना के दो दिन बाद आए नवगछिया सीओ: अग्नि पीड़ितों ने हिन्दुस्तान अखबार के प्रतिनिधि को बताया कि। आग लगने के दो दिन बाद नवगछिया सीओ घटना स्थल का जायजा लेने मंगलवार को मिलन चौक पहुंचे। उन्होंने सिर्फ फोरलेन सड़क पर से हीं कुछ लोगों से बाद करके अंचल कार्यालय में आवेदन देने के लिए बुलाया। जहां अग्नि पीड़ितों को पहुंचने के बाद सीओ से मिलने नहीं दिया गया। वहां के कर्मचारियों ने पीड़ितों से दुर्व्यवहार करते हुए फटकार कर भगा दिया गया। उक्त बातों को लेकर कई बार पत्रकारों ने जब नवगछिया सीओ से फोन पर संपर्क करने का प्रयास किया तो उन्होंने सरकारी नंबर पर कॉल रिसीव नहीं किया।