रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पुलिस जिला नवगछिया में बीते 27 मई को हुए लूट और 1 जून को युवक के अपहरण मामले में पुलिस ने ऐसा खुलासा किया है कि- कोई भी दांत तले अंगूली दबा चौंक जाएंगे. जिसके साथ न तो लूट हुई थी, न ही अपहरण। दोनों मामले में शेयर मार्केट व ट्रेड मार्केटिंग में पैसे लगा कर गंवाएं के मामले सामने आया है. लेकिन युवक ने लूट व अपहरण जैसी झूठी साजिश रच पुलिस की नींद हराम कर दी थी। मालूम हो कि- 27 मई को रंगरा पुलिस को आशीष कुमार ने सूचना दी की एटीएम से एक लाख 30 हजार रुपये निकाल कर ले जाने के क्रम में उससे सारे पैसे की छिनतई कर ली गयी। पुलिस ने जाँच शुरू कर दी और उक्त लड़के से भी पूछताछ की। इस दौरान उस लड़के के आत्मविश्वास में कमी दिखने पर जिसके बाद पुलिस ने जांच की तो पता चला युवक ने दो बैंक खातों से 80 हजार व 45 हजार ऑनलाइन ट्रांजेक्शन किया गया था। जब युवक से पूछताछ की गई तो उसने कबूल किया कि शेयर मार्केट में उसने एक लाख 28 हजार रुपया लगा दिया और पिता के डर से लूट की कहानी रच दी।
वहीं दूसरा मामला एक जून को हुआ पूर्णिया के पोलोग्राम के मनोज कुमार ने पुलिस को सूचना दी कि उसका पुत्र रोहित नवगछिया के पंचगछिया से चला था थोड़ी देर बाद उसने फ़ोन पर मैसेज किया कि उसका अपहरण हो गया है जिसके बाद गोपालपुर थाना में पुलिस ने मामला दर्ज की और जांच में जुटी इस दौरान सूचना मिली कि युवक को नवगछिया तेतरी दुर्गा मंदिर पास देखा गया। वहां से रोहित को बरामद किया गया। जब पुलिस ने उससे पूछताछ की तो उसने बताया कि वह ट्रेड मार्केटिंग में काम करता था 37 हजार रुपया गंवा चुके है।उस रुपये को गंवाने के डर से अपने अपहरण की झूठी कहानी अपने व्हाट्सएप से रिश्तेदारों में फैला दी गई।