रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया में नगर परिषद चुनाव को लेकर, अनुमंडल परिसर स्थित सभागार में आदर्श आचार संहिता का पालन कराने व नामांकन दाखिल को लेकर शांति विधि व्यवस्था के लिए 5 जगहों पर पुलिस व दंडाधिकारी की प्रतिनियुक्ति की गई है. जिसमें एनएच-31 अनुमंडल कार्यालय नवगछिया के मुख्य गेट के समीप दंडाधिकारी प्रताप कुमार कनीय अभियंता स्थानीय क्षेत्र नवगछिया को पुलिस पदाधिकारी गोपालपुर थाना के दिनेश कुमार, अनुमंडल कार्यालय पश्चिम ड्रॉप गेट पर उमेश प्रसाद सिंह कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया के साथ पुलिस पदाधिकारी रंगरा थाना के अरुण कुमार.
पीएचइडी कार्यालय के पश्चिम ड्रॉप गेट पर विकाश कुमार कनीय अभियंता ग्रामीण कार्य विभाग नवगछिया के साथ पुलिस पदाधिकारी नवगछिया के सुरेश प्रसाद यादव, अभियोजन कार्यालय के ड्रॉप गेट समीप कनीय अभियंता स्वास्थ्य प्रमंडल नवगछिया के साथ भवानीपुर ओपी पुलिस पदाधिकारी सुरेश पंडित व नामांकन कक्ष के बाहर मनोज कुमार सहायक अभियंता स्थानीय क्षेत्र संगठन नवगछिया के साथ नवगछिया पुलिस पदाधिकारी राजदेव प्रसाद रमन को प्रतिनियुक्त किया गया है.
वहीं अनुमंडल नाजिर को आदेश दिया गया है कि चिन्हित स्थानों पर ड्रॉप गेट एवं बैरीकेडिंग एवं एनएच-31 अनुमंडल कार्यालय के मुख्य गेट पर ड्रॉप गेट तथा नामांकन कक्ष में वीडियोग्राफी-2 की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए.