20220821 072923

Naugachia: चोरी करने का आरोप लगाकर युवक को दबंगों ने बरछी हसुआ से मारपीट कर किया अधमरा, हालात चिंताजनक

रिपोर्ट – बसंत कुमार चौधरी , नवगछिया

NAUGACHIA: बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत अमरपुर पुवारी बहियार में शुक्रवार की शाम खेत से घर लौट रहे एक युवक पर दबंगों ने नींबू चोरी करने का आरोप लगाकर बरछी, हसुआ और लाठी डंडे से बड़ी बेरहमी से मारपीट कर जख्मी कर दिया गया। जहां उसकी हालत बहुत नाजुक बनी हुई है। अधमरा हालत में युवक को बभनगामा के मंगल डॉक्टर से इलाज कराने के बाद भागलपुर रेफर किया गया है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार गंभीर रूप से घायल युवक अमरपुर गाँव निवासी अत्यंत गरीब मजदूर राजीव सनगही उर्फ बुचो सनगही का पुत्र पुरुषोत्तम कुमार 25 वर्ष शुक्रवार की शाम बटाई पर लिया खेत देखकर बहियार से घर लौट रहा था।

पिता बुचो ने बताया कि चार-पांच दबंगों ने मिलकर बायजबरण नींबू चोरी करने का आरोप लगाते हुए पुत्र पुरुषोत्तम को पकड़कर बरछी, हसुआ से जानवर की तरह मारपीट कर अधमरा कर दिया। पुरुषोत्तम के पीठ, कमर में कई जगह बड़े और गहरे जख्म बरछी घोपकर दबंगों ने बनाया हैं। पेट और हाथ-पांव में हसुआ से प्रहार कर पूरा शरीर जख्म बना दिया गया है। इतना ही नही दबंगों ने युवक को उसी हालत में खून से लथपथ बभनगामा पंचायत के सरपंच के पास पहुंचा। बताया जा रहा है कि घायल पुरुषोत्तम का इलाज कराने के बजाय बभनगामा पंचायत के न्यायपीठ सरपंच के दरवाजे पर लेकर आया।

जहां दबंगों द्वारा सरपंच के सामने युवक से नींबु चोरी करने की बात स्वीकार करवाकर वीडियो बना लिया और सरपंच के माध्यम से दबंगो ने पुरुषोत्तम के पिता राजीव उर्फ बुचो सनगही पर जेल भेजवा देने का भय व दवाब बनाकर मामले को दबाने को कहा गया। बताया जा रहा है कि इनलोगों के द्वारा स्थानीय बिहपुर थाने को घटना की सूचना भी नही दिया गया। इधर गरीब पिता बुचो ने नर्वस हालत में पुत्र को लिए बभनगामा के एक निजी डॉक्टर के यहां इलाज कराने ले गए।

जहां देर रात तक युवक का इलाज चला लेकिन युवक की हालात चिंताजनक होते देख शनिवार सुबह उसे भागलपुर रेफर किया गया। वही भागलपुर के एक निजी क्लिनिक में पुरुषोत्तम का इलाज चल रहा है। सूत्रों के अनुसार पुरुषोत्तम की हालत चिंताजनक बनी हुई है। इधर गरीब पिता राजीव सनगही से जब इस घटना के विषय मे बात किया जिसपर वे फुट-फुटकर रोने लगे और रोते हुए बताया कि बभनगामा के शिबो गोढ़ी और इनके दो लड़के समेत दो अन्य युवक ने मार-मारकर बच्चे से चोरी करने की बात स्वीकार करवाया है।

मेरे पुत्र के साथ दबंगों में अत्याचार किया है। यहां तक कि सरपंच ने भी न्याय नही किया। जब घायल पुरुषोत्तम को दबंगों ने अधमरा हालात में उसके दरवाजे पर लाया तो पहले उसका इलाज अविलम्ब कराने की बात कहता और उसे इलाज के लिए भेजता, लेकिन सरपंच ने पहले इसका बयान का विडियो बनवाया। घटना के बाद से पीड़ित पिता बुचो को इतना अधिक डरा दिया गया है कि वे इस घटना के विषय मे बताने में एक एक शब्द पर लड़खड़ा रहे थे। वे रोते-रोते बार-बार कहते है हम गरीब-अशिक्षित व्यक्ति है किसी तरह कमाकर खाते है किसी का कुछ नही बिगाड़ते हैं दबंगो ने मेरे बेटे के साथ जानवर से भी बढ़कर अत्याचार किया है, दबंगों ने मेरे पुत्र को चोर बनाकर जान से मारने का प्रयास किया है। इस बारे में बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने कहा की पीड़ित की ओर से आवेदन मिलने पर जांचोपरांत दबंगों पर कानूनी कार्यवाई होगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *