रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नवगछिया नगर के मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय का पुनर्गठन किया गया. महिला कॉलेज इकाई सत्र 2022-23 के लिए कॉलेज अध्यक्ष साक्षी कुमारी, उपाध्यक्ष- सि़ंकु कुमारी, ब्युटी कुमारी, कालेज मंत्री- आकंक्षा कुमारी कालेज सह मंत्री रिमझिम कुमारी, महाविद्यालय छात्रा प्रमुख सृष्टी कुमारी, खेल प्रमुख दीपा कुमारी, कला मंच प्रमुख कोमल कुमारी, एसफएस प्रमुख कुसुम कुमारी, एसएफडी प्रमुख साक्षी कुमारी कालेज कार्यकारिणी सदस्य दीपा कुमारी बर्षा, कोमल, सपना, सविता व सोनी साक्षी अन्य को नया कालेज इकाई में दायित्व दिया गया है.
अभाविप के प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य सह एसफएस के विश्विद्यालय कार्य प्रमुख अनुज चौरसिया ने बताया कि- महाविद्यालय के नये एवं पुराने कार्यकताओं के साथ बैठक कर दायित्व तय कर इकाई गठित किया गया है, और सभी कार्यकर्ताओं को अभाविप की ओर से ढेर सारी शुभकामनाएं दी गई है. वहीं नये कार्यकारिणी की घोषणा नगर सह मंत्री कृष्ण कुमार ने किया.
मौके पर अनुज चौरसिया, आकंक्षा चौधरी, नगर सह मंत्री कृष्ण कुमार साक्षी के साथ अन्य लोग मौजूद थे.