रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् के गतिविधि के राष्ट्रीय अभियान रक्तगट के तहत, एसएफएस यानि स्टुडेंट्स फोर सेवा नवगछिया के माध्यम से नगर स्थित गजाघर भगत महाविद्यालय में निशुल्क रक्त जांच शिविर का आयोजन किया. जिसका विधिवत् उदघाटन महाविद्यालय के प्रधानाचार्य महोदय शिवशंकर मंडल, एसएफएस के विश्वविद्यालय सेवा कार्य प्रमुख अनुज चौरसिया, अभियान के संयोजक कृष्ण कुमार, कालेज अध्यक्ष सागर, उपाध्यक्ष श्री ओम, शिवम ने सम्मलित रुप से दीप प्रज्ज्वलित कर किया.
अभियान के संयोजक कृष्ण कुमार ने बताया कि यह अभियान पुरे देश भर में चलाया जा रहा है. सेवा कार्य प्रमुख अनुज चौरसिया जी ने कहा कि महाविद्यालय में काफी उत्सुकता से छात्र ने अपना अपना रक्त ग्रुप जांच कराया.
कालेज अध्यक्ष सागर ने बताया कि लगातार यह अभियान कॉलेज केम्पस में लगाया जाएगा. वही मौके पर अनुज चौरसिया, श्री ओम, शिवम,कृष्ण, बालकृष्ण, सागर, आर्यण,आकाश, आशू व निकेता के साथ अन्य कार्यकर्ताओं मौजूद थे.