IMG 20221107 WA0028

Naugachia: मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में छात्रावास चालू कराने को लेकर ABVP ने की तालाबंदी, महिला प्रशासन और छात्रा के बीच हुई नोंकझोंक

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: आज अखिल भारतीय विधार्थी परिषद् नवगछिया के महिला इकाई के द्वारा मदन अहिल्या महिला महाविद्यालय में सुबह करीब नौ बजे तालाबंदी कर दिया गया. जहां सभी शिक्षक व कर्मचारी को परिसर के बाहर ही रोक दिया गया था. स्थानीय महिला प्रशासन व छात्रा से नौक झौक होने के बाद प्रशासन एवं महाविद्यालय प्रशासन के द्वारा लिखित आश्वासन के बाद करीब एक बजे ताला खोला गया. वहीं पुनः नवगछिया अनुमंडल पदाधिकारी को भी इससे संबंधित ज्ञापन सौंपा गया.
छात्रसंघ के महासचिव आकंक्षा चौधरी ने कहा कि- हम सबों ने सभी छात्रसंघ पदाधिकारी के साथ विश्वविद्यालय के कुलपति को कई बार आबेदन देकर महाविद्यला को चालू करने का आग्रह किये थे लेकिन चालू नहीं हुआ.

अभाविप के साक्षी और सिंकु ने बताया कि अभाविप के माध्यम से आवेदन देकर छात्रवास को चालू कराने का आग्रह किया जा रहा था परन्तु टालमटोल होते रहा, अंत में हम सबों को महाविद्यालय में तालाबंदी करने का निर्णय लेना पडा़. वहीं अभाविप के विश्वविद्यालय सेवा कार्य प्रमुख सह प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य अनुज चौरसिया ने बताया कि- पूर्व में अभाविप के माध्यम से महाविद्यालय के प्रधानाचार्य महोदया जी को लिखित आवेदन, घरना, एक दिवसीय भुख हड़ताल किए थे और विश्वविद्यालय के पदाधिकारी को भी इससे संबंधित लिखित आवेदन दिया गया था. फिर भी अभी तक छात्रावास को चालू नही किया गया.

छात्रा मीनू और रिमझिम ने बताया कि- महाविद्यालय के द्वारा एक सप्ताह में चालू करने का लिखित आश्वासन दिया गया है, उसके बाद महाविद्यालय के गेट का ताला खोला गया. निधार्रित समय में हमारी मांग पूरी नहीं होने पर पुनः हमलोग आगे आंदोलन जारी रखेंगे. वही मौके पर आकंक्षा चौधरी, सिंकु, मीनू, सोनाली, संगीत, नन्ही, रिमझिम, साक्षी, गायत्री, पंकज यादव, कृष्ण कुमार व आकाश कुमार के साथ अन्य लोग मौजूद थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *