रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: शुक्रवार की आधी रात को बिहपुर थाना क्षेत्र के जयरामपुर तिवारी टोला से अपने घर के कमरे में सो रहे 15 वर्षीय छात्र साकेत कुमार अगवा हो गया था। छात्र के पिता रामनगीना यादव ने थाना में अज्ञात के विरूद्ध शनिवार को केस दर्ज कराया था। ज्ञात हो के छात्र के पिता रामनगीना यादव ग्रामीण विकास विभाग कटिहार के अंतर्गत जीविका मैनेजर पद पर पदस्थापित हैं। इधर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह ने एसआई विकास कुमार के साथ गहन जांच के दौरान डाग स्कव्याड को बुलाया।
इधर रविवार की सुबह छात्र के पिता को मुजफ्फरपुर रेलवे स्टेशन से एक वेंडर ने फोन कर बताया कि साकेत यहां पर है। सूचना पुलिस को देते हुए परिजन मुजफ्फरपुर पहुंचे। जहां साकेत उसी हाल में मिला। जिस पहनावे में वह घर में सोया था। इधर वेंडर ने स्वजनों को बताया साकेत रो रहा था।जिससे पूछने पर वह नंबर बोला तो आपको काॅल करके बताया।स्वजनों ने उक्त वेंडर का आभार जताते हुए साकेत को लेकर घर थाना पहुंचे।
जहां उसे देखकर व उसके हावभाव से लग रहा था कि उसे बेहोश करने के लिए उपयोग किए गए रसायन का प्रभाव उसपर अब भी था। थानाध्यक्ष ने बताया कि बरामद छात्र को बयान के लिए कोर्ट में प्रस्तुत किया जाएगा। इधर छात्र ने बताया कि उसे किसी कमरे में बंद कर रखा गया था। वह अद्धबेहोशी की हालत मेे था। उसके कान में ट्रेन के आने जाने के अनांउसमेंट की अवाज भी आ रही थी। वह कमरे से किसी तरह रेलवे स्टेशन पहुंचा तो उक्त स्टेशन गोरखपुर था। जहां से ट्रेन में बैठकर मुजफ्फरपुर आ गया था। इधर छात्र के सकुशल बरामदगी पर परिवार के सभी लोग व ग्रामीणों खुशी की लहर दौड़ गई है।