20230917 065530

नवगछिया के नारायणपुर में सोए अवस्था में युवक को सांप ने काटा,
ईलाज के दौरान मौत

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: नारायणपुर प्रखंड के जयपुर चुहर पुरब पंचायत के जामा मस्जिद के समीप बीती रात नारायणपुर निवासी मो अख्तर अली के पुत्र मो रूउफ आलम 22 वर्ष को सुप्तावस्था में किसी विषैले सर्प ने काट लिया। आधी रात को हालत बिगड़ने पर घरवालों ने युवक को नारायणपुर पीएचसी इलाज के लिए लेकर पहुंचे।

जहां पीएचसी के डॉक्टर ने प्राथमिक उपचार के बाद युवक की गंभीर स्थिति को देखते हुए बेहतर इलाज के लिए मायागंज स्थित जेएलएनएमसीएच भागलपुर रेफर कर दिया। जहॉ ईलाज के दौरान मायागंज के डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया। शनिवार की सुबह मौत की सुचना मिलते ही परिजन पत्नी तारा खातून समेत घरवाले दहाड़ मारकर रोने लगे। सभी का रो-रोकर बुरा हाल था।मृतक के एक वर्षीय मासूम पुत्र को देख ग्रामीण व मुहल्ले के लोग गमगीन थे। ग्रामीणों ने प्रशासन से परिजनों को आपदा से सहायता के रूप में मुआवजा देने की मॉग की है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *