20240620 051927

नवगछिया: पुलिस चेक पोस्ट पर पैसा वसूली के दौरान हुआ दर्दनाक सड़क हादसा, 1 चालक की हुई मौत..पुलिसकर्मी सहित 2 गंभीर रूप से जख्मी

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: भागलपुर व मधेपुरा जिले की पुलिस कप्तान अपने सीमा वर्ती क्षेत्रों में ट्रेफिक व्यवस्था सुदृढ़ करने की लाख कोशिशें करता हो , लेकिन उसके पुलिस कर्मियों अपने हरकतों से बाज खाने वाली नहीं है। 10-20 रुपए के खातिर ओभर लोडिंग वाले हाइवा व ट्रक चालकों से वाहन चेकिंग के नाम पर पैसा वसूली का काम धरल्ले से रात्रि में किया करते हैं। जिसका सूद कोई लेने वाले नहीं हैं। ऐसा हीं दृश्य करीब एक साल के अंदर भागलपुर व मधेपुरा जिले के सीमावर्ती क्षेत्र चौसा व खलीफा टोला के पुलिस चेक पोस्ट पर देखने को मिला है। जहां कुछ हीं दिन पहले चौसा के खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट के पुलिस द्वारा ट्रक चालकों से पैसा वसूली के दौरान सड़क हादसे में कई की जाने जा चूकी है। ग्रामीणों ने बताया कि- वहीं आज अहले सुबह करीब 4:45 बजे चौसा के खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट पर वहां के पुलिस कर्मियों के द्वारा पैसा वसूली के दौरान बैरियर गिरा कर एक गिट्टी लदे हाइवा को रोका गया। इसी दौरान पीछे से आ रहे बालू लदे एक हाइवा ने जोरदार ठोकर मार दिया।

जिसमें बालू लदे हाइवा गाड़ी नंबर बीआर 10जीसी 3172 के चालक बांका जिला अंतर्गत शंभूगंज थाना क्षेत्र के गौरई गांव निवासी भुवनेश्वर यादव के पुत्र अरविंद यादव की घटनास्थल पर हीं मौत हो गई।वहीं गिट्टी लदे एन एल 01एल 9710 हाइवा के चालक व खलासी फरार हो गए हैं। स्थानीय लोगों ने बताया कि- जो पुलिस कर्मियों खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट पर बेरियर गिरा कर पैसा वसूली कर रहे थे उसके ऊपर भी गाड़ी का बत्ता टूट कर गिरने से उस पुलिस कर्मियों का बांया पैर पूरी तरह टूटकर फैक्चर हो चूका है।

खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट पर वसूली कर रहे तैनात संतोष कुमार नामक पुलिस कर्मियों की पहचान मधेपुरा जिले के जदुआ पट्टी गांव के रूप में हुई है। जिसके पैर की हड्डी छः टूकडों में विभाजित होने की बात बताई जा रही है। वहीं मृतक की पोस्टमार्टम नवगछिया अनुमंडल अस्पताल में करा शव परिजनों को सौंप दिया गया है।

दुसरी ओर गंभीर रूप से ज़ख्मी पुलिस कर्मी संतोष कुमार को अनुमंडलीय अस्पताल नवगछिया में प्राथमिक उपचार के बाद मायागंज रेफर कर दिया गया था। देर रात खबर संप्रेषण तक सूचना मिली है कि उसे मायागंज से भी पटना पीएमसीएच रेफर किया गया है।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *