20230614 062753

Naugachia: कदवा के मक्का व्यापारी से दिनदहाड़े 6 लुटेरों ने हथियार की नोंक पर साढ़े चार लाख रुपए लूटकर हुआ फरार, जाँच में जुटी पुलिस

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: कदवा ओपी थाना क्षेत्र के पचगछिया टोला कदवा निवासी मक्का व्यापारी कपिलदेव सिंह के पुत्र तिलो सिंह उर्फ दिगंबर कुमार से दो बाइक पर सवार होकर आए छः नकाबपोश लूटेरों ने मंगलवार को दिनदहाड़े करीब 2:30 बजे हथियार की नौंक पर साढ़े चार लाख रुपए की लूट कर ली. घटना मधेपुरा जिले के चौसा फूलौत ओपी थाना क्षेत्र अंतर्गत धनेशपुर व चिरौरी गांव के बीच बिषहरी मंदिर के पास की बताई जा रही है.

पीड़ित तिलो सिंह ने बताया कि- वह अपने गांव पचगछिया टोला से बाइक पर सवार होकर फूलौत ओपी थाना क्षेत्र के झंडापुर बासा गांव किसानों को पैसा देने जा रहे थे. जैसे हीं वह धनेशपुर के विषहरी मंदिर पहुंचते की इसी बीच चिरौरी की ओर से दो बाइक पर सवार होकर छः अपराधियों ने ओवरटेक कर उसके गाड़ी को रोक दिया और हथियार की नौंक पर साढ़े चार लाख रुपए लूट कर धनेपुर फूलौत मार्ग की ओर भाग निकले.

पीड़ित मक्का व्यापारी तिलो सिंह उर्फ दिगंबर कुमार देर शाम को फूलौत ओपी में आवेदन देने की प्रक्रिया कर रहे थे.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *