NAUGACHIA: श्री राम की पावन नगरी अयोध्या के दर्शनार्थ आस्था स्पेशल ट्रेन से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के प्रमुख स्वयंसेवक गुरुवार को अयोध्या धाम यात्रा के लिए रवाना हुए। नवगछिया के जिला संघचालक विनोद केजरीवाल ने बताया कि यह ट्रेन कटिहार से अयोध्या धाम के लिए चालू की गई है, जिसमें विभिन्न स्टेशनों से संघ के सम्मानित स्वयंसेवक इस ट्रेन से अयोध्या जायेंगे। जिसमें कटिहार से 216, नवगछिया से 55, खगड़िया से 173, बेगुसराय से 65, बरौनी से 02, समस्तीपुर से 176, मुजफ्फरपुर से 452, हाजीपुर से 59, छपरा से 54, सिवान से 92 , 20 कोच वाली इस ट्रेन में कुल 1344 स्वयंसेवक यात्रा करेंगे।
बताते चलें कि नवगछिया से 20 स्वयंसेवक यात्रा कर रहे हैं। पंकज जी, रघुबीर मोदी, निगम, विनोद केजरीवाल, बीरेंद्र जी, अनुपम भारती, बमबम, श्रीधर शशि, स्नेह कुमार, देव कुमार, ज्योतिष, रामेश्वर पंडित, रविकान्त शास्त्री, विशाल, सुमन सौरभ, तरूण, राजेश, दीपक, भूपेंद्र, मिथलेश कुमार। मौके पर नवगछिया से काफी संख्या में गणमान्य लोग दयाराम चौधरी, श्रीधर खण्डेलवाल, अशोक केडिया, कन्हैया यादुका व अन्य अयोध्या यात्रियों को सम्मान करने के लिए उपस्थित थे।