NAUGACHIA: खरीक प्रखंड के राघोपुर में मंगलवार को जमीनी विवाद के निपटारे के लिए न्यायपीठ के अध्यक्ष पंचायत के सरपंच प्रमोद मंडल द्वारा ग्राम-कचहरी लगाया ग़या। सरपंच के द्वारा वर्षो पुराने दो परिवार के बीच चल रहे जमीनी विवाद का निपटारा करते हुए दोनों पक्षों से लिखिता बयान लिया गया। ग्राम-कचहरी न्यापीठ के विधिवत एवं विवादित जमीन पर पहुंच कर विवाद का जांच किया गया। दोनो पक्षों की दलील सुनने के बाद प्रतिवादी को हिस्सा हिस्सा दिलाकर न्याय किया गया।
सरपंच प्रमोद मंडल ने कहा दोनों पक्ष 50 वर्षो से जमीन को लेकर मारपीट करते आ रहे थे। कई बार मामला थाना भी पहुंचा लेकिन निदान नही हुआ।ग्राम-कचहरी में उप सरपंच कैलाश मंडल, पंच मुरली देवी, पंच नवनीत कुमार, पंच दिनेश मंडल, पंच गुदरी मंडल, पंच अंजनी देवी, पंच जयमाला देवी, फूलन देवी और सभी ग्राम रक्षा दल व ग्रामीण उपस्थित थे।