रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया के बिहपुर थाना क्षेत्र अंतर्गत बिहपुर दक्षिण पंचायत के सोनवर्षा हरिजन टोला गांव में, एक महादलित परिवार के बंद घर में मारपीट के बाद खून से लथपथ व बेहोशी की हालत में पांच सदस्यों मिले हैं. जहां बताया जा रहा है कि उन 5 सदस्यों में से एक तीन वर्षीय मासूम बच्चे की मौत हो गई है. मृतक बालवीर कुमार है. सूचना मिलने पर बिहपुर थाना की पुलिस पहुंचे और गंभीर रूप से घायल चार लोगों को इलाज के लिए बिहपुर पीएससी भेजा गया.
जहां चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद गंभीर रूप से घायल भूपेंद्र दास (35) आरती देवी (32) आर्निका कुमारी (6) साजन कुमार (5 वर्ष) को मायागंज अस्पताल रेफर कर दिया गया है. जहां महिला की हालत काफी नाजुक बताई जा रही है वहीं घटना के बाद मौके पर पहुंचे बिहपुर थानाध्यक्ष राजकुमार सिंह व नवगछिया एसडीपीओ दिलीप कुमार मामले की जांच पड़ताल कर रहे हैं. भूपेंद्र दास के भतीजा रमेश कुमार ने बताया है कि घर का दरवाजा सुबह बहुत देर तक बंद था.
जब उसे खुलवाया तो सभी लोग दंग रह गए. घर के अंदर परिवार के पांचों सदस्य लहूलुहान थे. जिसके बाद घटना की सूचना पुलिस को दिया गया. ज्ञात हो कि घर का दरवाजा अंदर से बंद था. इससे प्रथम दृश्यता घटना का मुख्य कारण परिवारिक कलह प्रतीत हो रहा है. या किसी दबंग अपराधियों ने देर रात इस घटना को अंजाम देकर, किसी तरह उस घर में लगे टीन चादर वाली दरवाजा को बंद कर दिया होगा.