20240226 063736

नवगछिया में अपराधी बेलगाम: गोसाईंगांव में गोली मारकर मजदूर की हत्या, इलाके में मचा हड़कंप

रिपोर्ट- मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया पुलिस जिला में अपराधी बेलगाम हो गए हैं। यहां अपराधियों में कानून व प्रशासन का खौफ समाप्त होते दिख रहा है। कही भी अपराधी ताँडव कर देते हैं। बीते दिनों ही गोपालपुर में एक व्यक्ति को हत्या की नीयत से ग़ोली मारी गई थी। बिहपुर में टोटो चालक से लूटपाट के क्रम में अपराधियों ने ग़ोली मार दिया था। पिछले सप्ताह ही भवानीपुर थाना क्षेत्र के बिरबन्ना गांव गोलीबारी से थर्राया है। रँगरा में महिला के साथ निर्दयता व हत्या जैसी घटना के बाद रविवार को ताजा मामला गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोसाईगांव में भवन निर्माण में कार्यरत मजदूर श्रवण यादव पिता योगेंद्र यादव 30 वर्ष ग्राम गोसाईगांव को बेखौफ अपराधियों ने दिनदहाड़े गोली मारकर हत्या कर इलाके में सनसनी फैला दिया।

घटना की सूचना मिलते ही नवगछिया एसडीपीओ ओमप्रकाश व गोपालपुर थानाध्यक्ष मिथिलेश कुमार दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम हेतु अनुमंडल अस्पताल नवगछिया भेजा। एसडीपीओ ओमप्रकाश ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है। घटनास्थल से पुलिस ने चार खोखा बरामद किया है। मिली जानकारी के अनुसार मृतक श्रवण यादव का पूर्व में आपराधिक इतिहास रहा है। श्रवण हत्या मामले में जेल की हवा भी खा चुका है और अभी भी गोली उनके शरीर में फंसा हुआ है। उसके छोटे भाई फूचो यादव ने बताया कि इन दिनों भैया मेहनत मजदूरी कर अपनी गृहस्थी चलाते थे।

मृतक श्रवण को चार बच्चे हैं। घटनास्थल पर राजमिस्त्री सुभाष कुमार मंडल ने बताया कि चार फायरिंग की आवाज सुनाई दिया और एक व्यक्ति को भागते हुए देखा। घटनास्थल पर ग्रामीणों की भारी भीड जमा हो ग़ई। नवगछिया एसपी पूरण कुमार झा ने घटनास्थल का निरीक्षण किया और मामले की जानकारी प्रत्यक्ष दर्शियों से लिया। एसपी श्री झा ने बताया कि घटना के कारणों का स्पष्ट पता नही चल सका है, पुलिस जांच में जुटी है। जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर मामले का खुलासा कर दिया जायेगा।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *