रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: पीछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी खैरपुर कदवा के दुर्गा मंदिर परिसर में, तीन दिवसीय श्रीश्री 108 रामधुनी संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन भव्य तरीके से किया जायेगा. जिसको लेकर आज खैरपुर कदवा के मुखिया पंकज कुमार जायसवाल, सरपंच सुबोध मिश्र के साथ समस्त ग्रामवासियों ने मिल कर यज्ञ स्थल पर ध्वजारोहण के साथ कार्यक्रम की तैयारियों शुरू कर दी गई है.
कार्यक्रम का आयोजन आगामी 1 जनवरी से लेकर 3 जनवरी तक की जायेगी. वहीं आयोजन कर्ताओं ने बताया कि- यज्ञ का शुभारंभ कलश शोभायात्रा के साथ की जायेगी. जिसमें 501 कन्याओं शामिल होकर बाबा बिशु राउत पुल समीप कोसी नदी में जल भरी कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचेगे.