रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: खैरपुर कदवा के दुर्गा मंदिर परिसर में, पीछले वर्ष की भांति इस वर्ष भी तीन दिवसीय श्रीश्री 108 रामधुन संकीर्तन महायज्ञ का आयोजन कर दिया गया है. वहीं यज्ञ शुरू होने से पहले गाजे बाजे के साथ 551 कन्याओं के द्वारा कलश शोभायात्रा निकाली गई.
जो यज्ञ स्थल से कदवा के फोरलेन सड़क होते हुए, बाबा बिशु राउत पुल समीप कोसी नदी पहुंच कर कलश में जल भरी कर पुनः यज्ञ स्थल पहुंचे. जिसमें नवगछिया जिला पार्षद नंदनी सरकार के साथ पंचायत के सभी जनप्रतिनिधियों शामिल थे. वहीं समस्त ग्रामवासियों की ओर से आयोजित इस यज्ञ को सफल बनाने का प्रयास किया जा रहा था.
यज्ञ के साथ साथ वहीं भव्य मेले का भी आयोजन किया गया है. शांतिपूर्ण तरीके से यज्ञ संपन्न हो इसके लिए दर्जनों ग्रामीण सुरक्षा कर्मियों की प्रतिनियुक्ति भी की गई है.
Naugachia : ढोलबज्जा में, नववर्ष पर 200 बच्चों को भोजन करा, कॉपी, कलम पेंसिल की वितरण
NAUGACHIA: नव वर्ष के शुभावसर पर ढोलबज्जा पंचायत के वार्ड नंबर-07 के वार्ड सदस्य कुमोद राय ने वहां के 200 बच्चों को भोजन कराया. भोजन कराने के बाद बच्चों के बीच उसके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कॉपी, कलम व पेंसिल की वितरण भी किया है.