रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: परबत्ता थाना पुलिस ने मंगलवार की देर रात गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के राघोपुर में छापेमारी कर 61 लीटर देशी चुलाई शराब, 2 गैस सिलेंडर, हांडी, ड्रम एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। कार्यवाई में परबत्ता थानाध्यक्ष पंकज कुमार एवं सशस्त्र बल शामिल थे। साथ ही 250 लीटर अर्ध निर्मित देशी शराब मौके पर विनष्ट किया गया। दूसरी ओर इस्माइलपुर थाना पुलिस ने शराब मामले में पूर्वी भिट्ठा निवासी राजेश कुमार यादव को थानाध्यक्ष एजाज रिजवी के द्वारा इस्माइलपुर से गिरफ्तार कर बुधवार को न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
वही एससीएसटी एक्ट मामले मे फरार अभियुक्त मालपुर निवासी चंदन पंडित को एएसआई जयनाथ राय के द्वारा उसके घर से गिरफ्तार किया गया। बिहपुर थाना में दर्ज मद्ध निषेध व उत्पाद मामले में फरार अभियुक्त बभनगामा निवासी बीजो महतो को एएसआई चनवीर यादव के द्वारा अभियुक्त के घर से गिरफ्तार कर न्यायिक हिरासत में भेजा गया।
इस बाबत एसपी कार्यालय से मिले प्रेस नोट के अनुसार रँगरा थानाध्यक्ष बिट्टू कुमार कमल के द्वारा रँगरा निवासी बबलू मंडल के घर से 6 लीटर देशी शराब एवं शराब बनाने के उपकरण बरामद किया गया। मामले को लेकर रँगरा थाना कांड संख्या- 643/22, मद्ध निषेध व उत्पाद अधिनियम का मामला दर्ज किया गया। वही विभिन्न थाना क्षेत्रो में वाहन जांच में 25 सौ रूपीए जुर्माना वशूला गया।