रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: गोपालपुर थाना क्षेत्र के गोपालपुर डिमहा पंचायत के नया टोला नावटोलिया के निवासी सोनेलाल मंडल के 12 वर्षीय पुत्र अमरजीत कुमार का शनिवार को मोबाइल में चार्ज लगाने के दौरान करंट लग जाने से मृत्यु हो गया। घटना से घर में कोहराम मच गया।
घटना की सूचना पर गोपालपुर पुलिस मौके पर पहुंचकर शव को पोस्टमार्टम हेतु भेजने की बात चल रही थी।गोपालपुर पुलिस ने बताया कि मामले की परिजनों से जानकारी लिया गया है। वही घर में पुत्र की मौत हो जाने से कोहराम मच गया माता-पिता बच्चों का रो रो कर हाल बुरा था।