20240611 141325

Cyber Fraud: ‘महादेव’ एप से फ्रॉड करने वाले यूपी-बिहार के 12 साइबर अपराधी गिरफ्तार, दुबई से जुड़ा कनेक्शन

BIHAR NEWS: गोपालगंज की पुलिस ने भारत में प्रतिबंधित गेमिंग ‘महादेव’ एप के जरिए साइबर फ्रॉड करने वाले बड़े गिरोह का खुलासा करते हुए सोमवार (10 जून) को 12 अपराधियों को गिरफ्तार किया है. यूपी-बिहार के रहने वाले इन साइबर अपराधियों के पास से भारी मात्रा में मोबाइल, लैपटॉप, विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड और पासबुक मिले हैं. नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव में किराए के मकान में महीनों से साइबर फ्रॉड का पूरा खेल चल रहा था. यूपी के प्रयागराज पुलिस की डीसीपी श्रद्धा पांडेय की सूचना के बाद गोपालगंज की पुलिस ने यह कार्रवाई की है. इनका कनेक्शन दुबई से जुड़ा हुआ है.

नगर थानाध्यक्ष के नेतृत्व में बनाई गई थी टीम
सोमवार को इस मामले में गोपालगंज एसपी स्वर्ण प्रभात ने नगर थाना में प्रेस कांफ्रेंस के दौरान बताया कि पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि नगर थाना क्षेत्र के भितभेरवा गांव में विक्की गुप्ता के मकान में प्रतिबंधित ‘महादेव’ एप से साइबर फ्रॉड का सेंटर चलाया जा रहा है. नगर थानाध्यक्ष ओमप्रकाश चौहान के नेतृत्व में एक टीम बनाई गई और छापेमारी की गई. छापेमारी के दौरान मकान के अंदर चल रहे साइबर फ्रॉड के गोरखधंधा का खुलासा हुआ. पुलिस ने 12 साइबर अपराधियों को गिरफ्तार कर लिया. मकान के अंदर से सभी सामान को भी जब्त कर लिया गया.

गिरफ्तार होने वालों में बिहार और यूपी के ठग शामिल
पुलिस ने जिन ठगों को गिरफ्तार किया है उनमें बिहार के अलावा उत्तर प्रदेश के भी रहने वाले हैं. पुलिस ने यूपी के गाजीपुर जिले के रहने वाले शिवम सिंह, सत्येंद्र पटेल, रामदत कुमार, ओमनारायण यादव, प्रशांत सिंह, गौस अहमद, राहुल शर्मा, अभिषेक यादव, पश्चिम चंपारण के बगही बैरिया के विकास कुमार, गोपालगंज जिले के मांझा थाने के शेखपरसा निवासी कपूरचंद्रा राम, पंकज कुमार शर्मा और बबलू कुमार को गिरफ्तार किया है. पूछताछ के दौरान इन लोगों ने प्रतिबंधित एप के जरिए साइबर ठगी का गोरखधंधा चलाने का खुलासा किया.

पुलिस ने इनके पास से सात लैपटॉप, 42 मोबाइल फोन, पांच लैपटॉप चार्जर, 17 मोबाइल चार्जर, एक वाई-फाई का राउटर, सात एक्सटेंशन बोर्ड, 75 सिम कार्ड, पांच बैंकों के पासबुक, 16 विभिन्न बैंकों के एटीएम कार्ड, तीन आधार कार्ड, तीन पैन कार्ड, छह विभिन्न बैंकों के चेकबुक बरामद किए गए है. मकान मालिक रविंद्र गुप्ता के बेटे विक्की गुप्ता ने अपने एक मंजिला मकान में इनको जगह दी थी. फिलहाल विक्की फरार है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *