रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया थाना पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर थाना क्षेत्र के मक्खातकिया गाँव में छापेमारी कर थाना कांड संख्या-5/23, रंगदारी, मारपीट व धमकी देने के मामले में एक आरोपी सचिन कुमार को एएसआई हरिशंकर कश्यप के द्वारा उसके घर से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सचिन पर चिकित्सा प्रकोष्ट जदयू प्रदेश महासचिव दीपक कुमार साह के साथ लकड़ी के लिए बायजबरण चंदा मांगने का विरोध करने पर मारपीट करने का आरोप है।
घटना के मुख्य आरोपी अब भी पुलिस के पकड़ से फरार है। इसे लेकर जदयू नेता ने नवगछिया एसपी और भागलपुर डीआईजी से मिलकर कार्यवाई की अपील किया है। नवगछिया थानाध्यक्ष भारत भूषण ने बताया कि मामले में जदयू नेता दीपक कुमार साह ने गिरफ्तार सचिन के भाई समेत 5 लोगो को आरोपित किया है। गिरफ्तार अभियुक्त को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। अन्य की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।