20240907 225705

नवगछिया: – सामूहिक विवाह कार्यक्रम में मात्र ₹ 11 में रजिस्ट्रेशन करवाकर कराएं शादी, आथिर्क रुप से कमजोर व अनाथ बेटियों के लिए विशेष आमंत्रण

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। नवगछिया की धरती पर फिर से एक अनूठा सामूहिक विवाह कार्यक्रम जो 17 नवम्बर 2024 रविवार को तेतरी दुर्गा मंदिर में होने जा रहा है। इस अनूठे कार्यक्रम में आप अपने इष्ट मित्रों के साथ सादर आमंत्रित हैं। आप इस पुण्य कार्य से जुड़कर सहभागी बन सकते हैं।
इस कार्यक्रम को सफल बनाने में नवगछिया अनुमंडल क्षेत्र के सभी आमजन, समाजसेवी चाहे वह राजनीतिक हो या गैर राजनीतिक सबों से बीते वर्ष की तरह इस वर्ष भी सहयोग की अपेक्षा है।
कार्यक्रम की पहली प्राथमिकता-

1. अनाथ बेटियों के लिए विशेष आमंत्रण किए जा रहे हैं।

  1. विकलांग बेटियों के लिए विशेष आमंत्रण
  2. आथिर्क रुप से कमजोर बेटियों के लिए विशेष आमंत्रण
    कार्यक्रम की भव्यता
  3. बारात के लिए नाश्ता एवं भोजन की नि:शुल्क व्यवस्था।
  4. विवाह में लगने वाली सारी सामाग्रियों की नि:शुल्क व्यवस्था।
  5. नि:शुल्क भव्य वरमाला की व्यवस्था।
  6. विद्वान पंडितों के द्वारा नि:शुल्क विवाह कार्यक्रम संपन्न कराने की व्यवस्था।
  7. विदाई सामग्रियां संस्था द्वारा नि:शुल्क दी जाएगी।
    इससे जुड़े सभी कार्यकर्ताओं ने बताया कि- हम सभी का तैयारी है कि वर-बधूओं का सामूहिक विवाह कार्यक्रम हिन्दू रीति रिवाज से विधिवत मंत्रोच्चार से कराया जाएगा। इसके बाद ससम्मान विदाई भी की जाएगी।
    इस सामुहिक विवाह कार्यक्रम के कार्यकर्ता ने विशेष जानकारी के लिए संपर्क नंबर दिए नंबर- 8877951189/9973233739,8210287970 जारी किए हैं।
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *