रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। ढोलबज्जा थाना क्षेत्र में दस दिनों के अंदर दो लड़कियां की अपहरण कर लिए जाने की मामला सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि दोनों लड़कियां का अपहरण बहला फुसलाकर कर शादी करने की नियत से हुई है। पीड़ित परिजनों लिखित आवेदन के साथ थाना का चक्कर काट रहे हैं लेकिन, पुलिस की अब तक हाथ खाली पड़ी हुई है।
परिजनों ने बताया कि- पांच दिनों पहले ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के धोबिनियां बासा गांव में गांव के हीं एक प्रेमी युगल मैनेजर यादव के पुत्र मिथिलेश कुमार ने एक नाबालिग युवती को बहला फुसलाकर शादी करने की नियत से अपहरण कर फरार हो गए हैं। पीड़ित परिजनों ने ढोलबज्जा थाने में इसकी प्राथमिकी भी दर्ज कराई है। वहीं थाना लूरी दास टोला में भी करीब दस दिनों पहले गांव के हीं
युवक बिहारी कुमार पिता केशो शर्मा के पुत्र ने गांव की हीं एक लड़की को शादी करने के लिए अपहरण कर लिया था। जिसकी प्राथमिकी एक दिन पहले ढोलबज्जा थाने में दर्ज की गई है। दोनों पीड़िता पक्ष के परिजनों ढोलबज्जा थाने की हर रोज चक्कर काट रहे हैं।