20240629 060122

नवगछिया: ढोलबज्जा बाजार में डेढ़ माह से फैला है कचड़ो का अंबार, बदबू से लोग परेशान

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: प्रखंड के कोसी पार ढोलबज्जा पंचायत के कुल 13 वार्डों में यानी वहां के बाजारों में कचड़ा उठाव के लिए करीब कुल 15 सफ़ाई कर्मियों की बहाली की गई है। जहां उसे समय पर मासिक वेतन नहीं मिलने पर वहां के सफाई कर्मियों ने करीब डेढ़ माह से हड़ताल कर दिए हैं। जिससे ढोलबज्जा बाजार में कचडों की अंबार लगी हुई है। ढोलबज्जा के सूभाष चौक, गांधी चौक व बाजार के विभिन्न जगहों पर कचडों की डेढ़ लगी हुई है।

अब बरसात में पानी परने पर उसके सरंद से हो रहे दुर्गंध के कारण महामारी फैलने की डर स्थानीय लोगों को सता रही है। उक्त बातों को लेकर वहां के पंचायत के मुखिया सच्चिदानंद यादव उर्फ सच्चो यादव से बाद करने पर रीसेंट बिहार को बताया कि सफाई कर्मियों को पहले पंन्द्रहवी वित्त योजना की राशि से उसे भुगतान किया जाता था। जिसमें अब बदलाव हो गया है। विभाग पैसा देना बंद कर हर घर से सफाई कर्मियों को महीने में 30 रुपए वसूली कर पंचायत के माध्यम से भुगतान करने की बात करते हैं। जहां पदाधिकारियों से लेकर पंचायत स्तर तक संभव नहीं हो पा रहा है। सफाई कर्मियों को अपना मुनासिब मजदूरी नहीं मिलने पर उन्होंने अपना काम बंद कर दिया है। उसे उचित मासिक वेतन मिलने पर वह अपना दैनीकी काम करेंगे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *