20240703 080433

नवगछिया: कदवा में कोसी नदी से ठाकुरजी कचहरी टोला में होने लगी भीषण कटाव,  कटाव के मुहाने पर दर्जनों घर

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

NAUGACHIA: कोसी नदी के जलस्तर में लगातार हो रहे वृद्धि से इन दिनों नदियां उफान पर है। जिससे नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत ठाकुरजी कचहरी टोला में भीषण कटाव होने लगी है। जहां करीब 25 घर अभी कटाव के मुहाने पर हैं। इस तरह कटाव जारी रहा तो कभी भी दर्जनों परिवारों के घर कोसी नदी में विलीन हो सकते हैं। वहां के किशो सिंह, कमोद सिंह, जनार्दन सिंह, मकुन सिंह, महेन्द्र सिंह, जगेश्वर मंडल, महेन्द्र मंडल व लक्ष्मी सिंह के साथ अन्य ग्रामीणों रतजगा कर दिन रात गुजार रहे हैं।

उन्हें हमेशा यह डर सता रहे हैं कि कब वहां के लोगों का घर कोसी नदी में न समा जाय। सभी ग्रामीणों ने जल संसाधन विभाग से जल्द कटाव निरोधी कार्य कराने की मांग कर रहे हैं। पूर्व सरपंच उमेश सिंह बताते हैं कि फ्लड फाइटिंग की ओर से बचाव कार्य के लिए पांच दिन पहले ही दो हजार बोरी में मिट्टी भर कर रखा गया है। लेकिन वरीय पदाधिकारियों से आदेश नहीं मिलने पर बचाव कार्य बंद है। फ्लड फाइटिंग के एसडीओ विनीत कुमार ने बताया कि- विभाग से आदेश मिलने के बाद दो से तीन दिन के अंदर बचाव शुरू कर दिए जाएंगे।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *