रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। कदवा थाना की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर अपने थाना क्षेत्र कदवा के फोरलेन सड़क यानी बाबा बिशु राउत पुल के संपर्क पथ एस एच- 58 मवि व खैरपुर कदवा के बीच एक भेल्वो सवारी बस में छिपाकर ले जा रहे भारी मात्रा में एक शराब की खेप को बरामद कर लिया है।
जिसमें कदवा थानाध्यक्ष सुजित वावर्शी की मानें तो मेग ड्वेल व आर एस ब्रांड की करीब करीब 204 कार्टून में से करीब 1829 लीटर विदेशी शराब बरामद किया गया है।