रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ढोलबज्जा पंचायत अंतर्गत लूरी दास टोला में सोमवार को तीन दिवसीय संतमत, सतसंग का आयोजन किया जा रहा है। जहां कार्यक्रम के अध्यक्ष सह ढोलबज्जा के पूर्व सरपंच नंदकिशोर शर्मा, कोषाध्यक्ष महेश शर्मा सचिव अजीत शर्मा ने मीडियाकर्मियों को जानकारी देते हुए बताया कि- यह कार्यक्रम समस्त लूरी दास टोला एवं ढोलबज्जा ग्रामवासियों की ओर से आयोजित की जा रही है।
जिसके उद्घाटन में मुख्य अतिथि के रूप में पुज्यपाद स्वामी रविनंदन दास जी महाराज, (रालोसपा रा०) के सुरेश भगत व रूपौली विधानसभा क्षेत्र के माननीय विधायक शंकर जी शामिल हो रहे हैं। वहीं ग्रामीणों के द्वारा कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए सहयोग की जा रही है।