रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: नवगछिया प्रखंड के कोसी नदी पर 2010 ईस्वी में पुल के शिलान्यास के बाद पुल बनने पर उसी पुल का उद्घाटन तो फिर माननीय मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने वर्ष 2015 में भी कर दिया। लेकिन कदवा में ऐसे दो जगहों हैं जहां पर उसके संपर्क पथ यानी कदवा के फोरलेन सड़को का दयनीय हाल बना हुआ है। वहां कार्य करा रहे एजेंसी के संवेदकों की लापारवाही है, या संबंधित इंजिनियर की। करीब नौ साल पहले बाबा बिशु राउत पुल के उद्घाटन बाद संपर्क पथ की निर्माण कार्य पूरा हुआ। कार्य पूरा होने के बाद गोला टोला व प्रतापनगर कदवा के समीप पश्चिमी लेन एक माह भी नहीं टीक पा रहे हैं। हर माह सड़क की मरम्मत कार्य होती है।

फिर वही दुर्दशा होती है। फोरलेन सड़क टूटने पर बड़े बड़े गड्ढे बन जाते हैं। देखने पर ऐसा प्रतीत होता है कि वह पोखर या तालाब में तब्दील हो गया है। उसी फोरलेन सड़क पर चल रहे वाहन चालक उस गड्ढानुमा सड़क पर हर रोज सड़क हादसे का शिकार हो जा रहे हैं। बताया जा रहा है कि बुधवार के दिन भी चौसा भटगामा के एक मुखिया फैमिली चार चक्का वाहन से भटगामा की ओर जा रहे थे। उसके आगे एक बाइक सवार चल रहे थे। जैसे हीं वह संजय सिंह घर के आगे फोरलेन सड़क पर पहुंचे की वहां टूटी सड़कों पर चार चक्का वाहन दुर्घटना का शिकार होते हुए आगे मोटरसाईकिल को धक्का मर पलट गई।
बाद में कदवा थाना के प्रभारी सह प्रशिक्षु डीएसपी मोहम्मद इश्तेखार अहमद अंसारी ने खतरनाक जगहों पर अपना बेरिकेडिंग लगा कर उस जगहों को सुरक्षित किया। और बिहार राज्य पथ निर्माण विभाग से बात कर जल्द सड़क की मरम्मती कार्य कराने का निर्देश देते हुए शुक्रवार को मरम्मती कार्य शुरू करवाया।