रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। नवगछिया प्रखंड के कोसी पार, ढोलबज्जा के सुभाष चौक इन दिनों अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ गई है। दशकों पहले सुभाष चौक समीप चौमुखी सड़कों के बीच एक सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा हुआ करता था। जो आज उस चौक को स्थानीय लोगों ने इस तरह अतिक्रमण कर रखा है कि- आए दिन छोटे-बड़े वाहन गुजरते समय जाम की समस्या उत्पन्न होने से लोगों को काफी परेशानियां का सामना करना पड़ता है। अतिक्रमण के कारण अज्ञात वाहन की ठोकर लगने से सुभाष चन्द्र बोस की प्रतिमा टूटकर क्षतिग्रस्त हो गया.
जिसके बाद आज तक वहां प्रतिमा स्थापित नहीं हो सका न हीं अतिक्रमण मुक्त हो पाया। बीते करीब एक सप्ताह से ढोलबज्जा बाजार में प्रधानमंत्री ग्राम संपर्क योजना के तहत सड़क निर्माण के साथ चौड़ीकरण की जा रही है। लेकिन, अतिक्रमणकारियों की भेंट चढ़ी सुभाष चौक समीप सड़क सांकरी हीं रह गई। जिला परिषद प्रतिनिधि प्रेम कुमार उर्फ दिलीप जायसवाल के साथ अन्य लोगों ने बताया कि- सड़क निर्माण के समय जो सड़क बिहार सरकार की है वहां अतिक्रमणकारियों ने निर्माण कार्य में बाधा डाल दिया। जिसके कारण बुधवार को नोंक-झोंक भी हो गए। सरपंच सुशांत कुमार ने बताया कि-ढोलबज्जा के सुभाष चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बीते वर्ष नवगछिया एसडीओ व सीओ को भी लिखित आवेदन दिया गया था। लेकिन, आजतक अतिक्रमण मुक्त नहीं हो सका। ढोलबज्जा वासियों ने नवगछिया सीओ से अतिक्रमण मुक्त कराने की मांग कर रहे हैं। उक्त बातों को लेकर नवगछिया सीओ से संपर्क नहीं हो सका।