IMG 20230130 WA0002

नवगछिया जीआरपी ने हाटे-बजारे एक्सप्रेस ट्रेन से 14.6 Kg गांजा किया बरामद

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या , नवगछिया

NAUGACHIA: नवगछिया रेलवे स्टेशन होकर गुजरने वाली कई ट्रेनों से अब गांजा बरामदगी होने लगी है. जहां सोमवार को रेल पुलिस ने चेकिंग के दौरान प्लेटफार्म नंबर-02 पर खड़ी अप हाटे-बजारे एक्सप्रेस ट्रेन नंबर- 13163 से लावारिस हालत में 6 पैकेट गांजे को बरामद किया है. जीआरपी प्रभारी प्रमोद कुमार सिंह ने बताया कि- बरामद कुल गांजे की वजन करीब 14.6 किग्रा है. ज्ञात हो कि गत 23 जनवरी को भी नवगछिया जीआरपी ने अगरतला-देवघर एक्सप्रेस ट्रेन से करीब 14.6 किग्रा की बरामदगी किया था.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *