IMG 20241124 WA0047

नवगछिया: जमीन कब्जे की वर्चस्व में चौसा पुलिस के सामने अपराधियों ने की गोलियां फायरिंग, जमीन मालिकों के साथ जिला पार्षद एवं अन्य समर्थकों ने  एसएच 58 को 3 घंटे किया जाम

रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया

नवगछिया। भागलपुर व मधेपुरा जिले के चौसा व कदवा थाना के सीमांत क्षेत्र खलीफा टोला में, रविवार को जमीन कब्जे की वर्चस्व में गोलीबारी होने की घटना सामने आई है। जिसमें बताया जा रहा है कि एक युवक इस घटना में बाल बाल बच गए हैं। घटना के बाद पीड़ित युवक ने चौसा थाना में आवेदन देकर दो लोगों को आरोपित करते हुए कार्यवाही की मांग किया है। हालांकि घटना के बाद युवक के समर्थकों ने बड़ी संख्या में खलीफा टोला पुलिस चेक पोस्ट यानी (एचएच 58) भटगामा-नवगछिया फोरलेन सड़क मार्ग को करीब 9:30 बजे से 12:15 बजे तक जाम कर, जमकर पुलिस प्रशासन व अपराधियों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया।


विरोध प्रदर्शन कर रहे जिला पार्षद सरिता देवी के साथ सैकड़ों ग्रामीणों व पीड़ित परिवार संतोष मंडल, उनकी मां सुलेखा देवी, दिलीप मंडल ने कहा कि- वे अपने जमीन पर सीमेंट का पिलर लगा कर घर बना रहा था। अचानक बाबू साहब ने करीब चार की संख्या में अपराधियों के साथ आकर दो राउंड गोलियां उस पर चला दिया। जहां कि संतोष मंडल व उसके अन्य परिजनों बाल बाल बच गए। परिजनों ने चौसा पुलिस को बताया है कि- इस घटना के मुख्य सरगना खलीफा टोला निवासी धर्मदेव यादव के पुत्र रिंकू यादव है। जिसके इशारे पर इस घटना को अंजाम दिया गया है। घटना स्थल चौसा पुलिस चेक पोस्ट से महज पांच मीटरों की दूरी पर है। पुलिस अपराधियों को देखते रहे और अपराधियों गोलियां फायरिंग करते रहे।

इसी उक्त बातों से आक्रोशित होकर स्थानीय लोगों ने सड़क जाम कर विरोध प्रदर्शन किया। इस जाम में घटनास्थल से भटगामा जीरोमाइल व कदवा के मिलन चौक तक वाहनों की लंबी कतारें लग गई। जिसमें कई भारी वाहन के साथ सवारी गाड़ियों, स्कूल वैन घंटों तक फंसे रहे। कुछ छोटे वाहन बिन्दटोली, खोपड़ियां व गरैया के ग्रामीण सड़कों होकर निकल अपने गंतव्य की ओर निकलते दिखे।

वहीं प्रदर्शन में उपस्थित दिलीप मंडल,श्री कांत मंडल ,सूरज कुमार ने कहा कि वे लोग बाहर के बदमाशों से सांठ गांठ करके घटना को अंजाम देने के लिए आए हुए थे। लेकिन वे लोग बाल बाल बच गए। उक्त बातों को लेकर जब चौसा थानाध्यक्ष श्रीकांत शर्मा से बात किया गया तो उन्होंने बताया कि  गोलीबारी की घटना सही में हुई है। पीड़ित परिजनों की ओर से लिखित शिकायत मिलने पर अपराधियों के खिलाफ उचित कार्रवाई की जाएगी।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *