रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। प्रखंड के कोसी पार, कदवा दियारा पंचायत अंतर्गत मवि कदवा के शिक्षक प्रभाकर सिंह को हिंदी दिवस के अवसर पर कोशी महाविद्यालय खगड़िया के विभागीय अध्यक्ष के हिन्दी विभाग के द्वारा आयोजित कार्यक्रम में सम्मानित किया गया है। प्रभाकर सिंह के इस उपलक्ष्य पर डाक्टर कपिलदेव महतो,साधना भगत, आनंद भूषण श्रीवास्तव,संगीता चौरसिया,शिव कुमार सुमन,ज्योति मानव इत्यादि साहित्यकार मौजूद थे ब अपना कविता पाठ किए।