रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
नवगछिया। कदवा थाना क्षेत्र के प्रतापनगर कदवा में एक महिला ने अपने पति पर गंभीर आरोप लगाते हुए मारपीट करने व पैसा मांगने की बात बताते हुए कदवा थाना में एक लिखित आवेदन दिया है। पीड़ित महिला प्रतापनगर कदवा निवासी सोनू कुमार की पत्नी ज्योति कुमारी है। ज्योति ने आवेदन में कहा है कि मेरा पति सोनू कुमार एक शराबी है, जो शराब के नशे में मेरे सास-ससुर मातो राय एवं लीला देवी व अपनी बहन शबनम देवी के साथ मारपीट करते रहता है।
![](https://recentbihar.com/wp-content/uploads/2024/09/299e4530-3880-47dd-a878-aec466e7b723.jpeg)
साथ हीं मेरे पिता से ₹5000, ₹10000रुपए की मांग करता है। नहीं देने पर शराबी पति मुझे भद्दी भद्दी गालियां देकर मारपीट करता है। उक्त बातों को लेकर कदवा थानाध्यक्ष सुजित वारसी से संपर्क संपर्क नहीं हो पाया। एस आई रोविन पांडेय ने बताया कि उक्त मामले की शिकायत मिलने पर उचित कार्रवाई की जायेगी।