रिपोर्ट – मनीष कुमार मौर्या, नवगछिया
NAUGACHIA: मंगलवार को ढोलबज्जा थाना क्षेत्र के ढोलबज्जा दियारा व मालेग्राम कदवा के बीच बहियार में एक अज्ञात युवती को फांसी लगाकर उसकी हत्या के बाद शव को खेत में फेंक दिए जाने की गुप्त सूचना पुलिस को मिली। सूचना के बाद ढोलबज्जा पुलिस ने मंगलवार की दोपहर उमस भरी गर्मी में मोके पर पहुंचे और दिन भर मक्के की खेत में लाश की तलाश करते रहे लेकिन, कहीं कोई शव बरामद नहीं हुआ।

ढोलबज्जा पुलिस ने बताया कि- लालगंज गांव में एक अखबार बिक्रेता को वहां के एक पशु चिकित्सक हिटलर सिंह ने लाश मिलने की जानकारी दी थी। मौके पर पहुंचे पुलिस को खोजबीन के दौरान जब शव नहीं मिला तो जानकारी देने वाले अखबार बिक्रेता और पशु चिकित्सक से बात कर बुलाने का प्रयास किया गया। बाद में दोनों ने अपने अपने दायित्व से पल्ला झाड़ फोन से संपर्क काट दिया।