20240615 143355

बड़ी खबर: उत्तराखंड में ट्रैवलर अलकनंदा नदी में गिरी, 8 की मौत 15 घायल

DESK: उत्तराखंड के बद्रीनाथ हाईवे पर टैंपो ट्रैवलर बेकाबू होकर अलकनंदा नदी में गिर गई। हादसे में 8 पर्यटकों की मौत हो गई, जबकि 15 घायल हुए हैं। बताया जा रहा है कि टेंपो ट्रैवलर में 23 यात्री सवार थे। सभी बद्रीनाथ दर्शन के लिए जा रहे थे। यात्री दिल्ली के बताए गए हैं।

पुलिस और SDRF की टीम मौके पर पहुंच गई है। रेस्क्यू ऑपरेशन शुरू हो गया है। स्थानीय लोग पुलिस की मदद कर रहे हैं। घायलों को बाहर निकाल कर अस्पताल भेजा जा रहा है। गंभीर घायलों को हेलिकॉप्टर से ऋषिकेश एम्स भेज जा रहा है।

SP डॉ. विशाखा अशोक भदाणे ने कहा- रुद्र प्रयाग में रैंतोली के पास एक टैंपो ट्रैवलर हाईवे से खाई में गिर गई। स्थानीय लोग, SDRF, फायर सर्विस, जिला आपदा प्रबंधन और जल पुलिस रेस्क्यू ऑपरेशन चला रही है।

बचाने गए मजदूर की भी मौत
हादसा जहां हुआ वहां रेलवे प्रोजेक्ट का काम चल रहा है। 3 मजदूर लोगों को बचाने नदी में कूदे। इनमें से दो वापस आ गए। जबकि एक की हादसे में मौत हो गई। जहां ट्रेवलर गिरी वह जगह 250 फीट गहरी बताई गई है।

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने घटना पर दुख जताया। उन्होंने कहा- स्थानीय प्रशासन और SDRF की टीमें राहत और बचाव कार्यों में जुटी हुई हैं। घायलों को नजदीकी चिकित्सा केंद्र पर उपचार के लिए भेज दिया गया है। जिलाधिकारी को घटना की जांच के आदेश दे दिए हैं।

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *