20240614 134005

Split AC इस वजह से गर्मी में हो रहे हैं ब्लास्ट, भूलकर भी आप न करें ये बड़ी गलती

AC Blast Prevention Tips: भीषण गर्मी ने कोहराम मचा रखा है। चिलचिलाती धूप और गर्म हवाओं के थपेड़े की वजह से घर से बाहर निकलना मुश्किल हो गया है। तापमान इतना ऊपर पहुंच गया है कि अब कूलर भी बेकार से लगने लगे हैं। अब सिर्फ एयर कंडीशनर ही एक ऐसा उपाय है जो आपको गर्मी से बचा सकता है। हालांकि कुछ गर्मी से बचने के लिए एसी का इतना गलत इस्तेमाल कर रहे हैं जिससे ये ब्लास्ट हो रहे हैं। अगर आपके घर में भी स्प्लिट एसी लगा है तो आपको इसे सावधानी पूर्वक इस्तेमाल करना चाहिए।

पिछले कुछ दिनों में स्प्लिट एसी के ब्लास्ट की कई सारे घटनाएं देखने को मिली हैं। स्प्लिट एसी ब्लास्ट की कई सारी वजहें हो सकती हैं। लेकिन, कई बार हमारे गलत तरीके से इस्तेमाल करने की वजह से भी इसमें ब्लास्ट हो जाता है। आइए आज हम आपको कुछ ऐसे कारण बताते हैं जिनसे स्प्लिट एसी में आग लग जाती है और यह ब्लास्ट हो जाते हैं। आपको भूलकर भी एसी चलाने के दौरान भूलकर भी गलती नहीं करनी है।

Split AC ब्लास्ट का सबसे बड़ा कारण
देशभर के अलग अलग हिस्सों में स्प्लिट एसी के ब्लास्ट की घटनाएं सामने आ रही है। स्प्लिट एसी ब्लास्ट के पीछे एक सबसे बड़ा कारण इसे गलत तरीके से इस्तेमाल करना है। स्प्लिट एसी के ब्लास्ट का सबसे बड़ा कारण इसका ओवर हीट करना है। गर्मी बढ़ने के साथ ही एसी का इस्तेमाल भी जमकर किया जा रहा है। कुछ लोग तो इसे लगातार कई घंटे तक चला रहा हैं। लगातार एसी ऑन रहने से कंप्रेसर में अधिक जोर पड़ता है और ओवर हीटिंग की वजह से इसमें आग या फिर ब्लास्ट हो जाता है।

अगर आप चाहते हैं कि आपका एसी ठीक से काम करता रहे और इसमें ब्लास्ट जैसी घटना न हो तो आपको 2-3 घंटे से ज्यादा लगातार एसी नहीं चलाना चाहिए।

स्प्लिट एसी ब्लास्ट का दूसरा कारण

image editor output image1884849485 17183502008688208396153995878199
Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *