20240514 195821

PM मोदी के पास कितना है पैसा? आज वाराणसी में दाखिल उनके चुनावी हलफनामे की पूरी डिटेल जानिए

LOK SABHA ELECTION 2024: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने लोकसभा चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (BJP) के उम्मीदवार के तौर पर मंगलवार को वाराणसी से अपना नामांकन पत्र दाखिल किया. इस दौरान दाखिल हलफनामे में उन्होंने अपनी संपत्ति का पूरा ब्योरा दिया. पीएम मोदी के पास फिलहाल 3 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है.

पीएम के पास खुद का कोई घर या गाड़ी नहीं
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के पास अपना खुद का कोई घर नहीं है, उनके पास कोई गाड़ी भी नहीं है. पीएम के पास कुल 52,920 रुपये कैश है. वहीं स्टेट बैंक के गांधीनगर शाखा में 73,304 तो एसबीआई के ही वाराणसी शाखा में केवल 7000 हजार रुपये हैं. पीएम मोदी के पास 2,85,60,338 करोड़ की स्टेट बैंक में एफडी भी है.

पिछले 5 साल में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का इनकम
पीएम मोदी ने अपने पिछले 5 साल के इनकम का भी ब्योरा दिया है. 2018-19 में उनकी आय 11,14,230, 2019-20 में 17,20,760, 2020-21 में 17,07,930, 2021-22 में 15,41,870 तो वहीं 2022-23 में प्रधानमंत्री को 23,56,080 रुपये का इनकम हुआ है.

पीएम मोदी की शैक्षणिक योग्यता
वहीं शैक्षणिक योग्यता की बात करें तो प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 1967 में गुजरात बोर्ड से एसएससी किया था. 1978 में उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय से बैचलर ऑफ आर्ट्स की डिग्री ली थी. तो वहीं 1983 में गुजरात युनिवर्सिटी से पीएम मोदी ने मास्टर ऑफ आर्ट्स की डिग्री हासिल की थी.

सोने की चार अंगूठियां भी हैं पीएम के पास
प्रधानमंत्री के पास सोने की चार अंगूठियां भी हैं, जो उन्होंने सालों से संभाल कर रखी है. हालांकि वो इसे पहनते नहीं दिखते हैं. इनकी क़ीमत 2,67,750 रुपये है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्नी के नाम में जशोदाबेन का नाम लिखा हुआ है. नेशनल सेविंग स्कीम में पीएम मोदी के पास 9,12,398 रुपये हैं. प्रधानमंत्री की कुल संपत्ति ₹3,02,06,889 रुपये है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *