20240605 132421

बड़ी खबर: 8 जून को प्रधानमंत्री पद की शपथ ले सकते है Narendra Modi, तैयारियां पर मंथन तेज

Loksabha Election 2024: लोकसभा चुनाव में एनडीए को बहुमत मिला है और तीसरी बार सत्ता बनाने जा रहा है. नई सरकार के शपथ ग्रहण की तारीख और समय भी मुकर्रर हो गया है. सूत्रों का कहना है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का शपथ ग्रहण समारोह 8 जून की शाम को हो सकता है. इसे लेकर तैयारियों पर मंथन तेज हो गया है. नए मंत्रिमंडल में चेहरों को लेकर सहयोगी दलों से बातचीत और बैठकों का दौर भी तेज हो गया है. संभव है कि दो-तीन दिन में नामों को फाइनल कर लिया जाएगा.तीसरी बार पीएम पद की शपथ लेते ही नरेंद्र मोदी के नाम एक नया रिकॉर्ड भी जुड़ जाएगा. वे देश के दूसरे ऐसे नेता बन जाएंगे, जो लगातार तीसरी बार चुनाव जीते और देश के पीएम बने. इससे पहले यह रिकॉर्ड जवाहर लाल नेहरू के नाम पर है. मोदी उनके रिकॉर्ड की बराबरी करेंगे.

आज शाम 4 बजे एनडीए की बैठक: दिल्ली में आज शाम 4 बजे एनडीए की बैठक बुलाई गई है. इसमें जदयू प्रमुख नीतीश कुमार, टीडीपी प्रमुख एन चंद्रबाबू नायडू समेत अन्य नेता शामिल होंगे. एनडीए के सहयोगियों से बातचीत के बाद बीजेपी संसदीय बोर्ड की बैठक होगी. इसमें सरकार के गठन और शपथ ग्रहण की रूपरेखा पर चर्चा होगी. जदयू प्रमुख नीतीश कुमार बुधवार सुबह दिल्ली पहुंच गए हैं. चंद्रबाबू नायडू भी दोपहर तक दिल्ली पहुंच सकते हैं.

एनडीए ने हासिल किया है बहुमत: लोकसभा चुनाव में मंगलवार को नतीजे आए हैं. बीजेपी के नेतृत्व वाले एनडीए ने 292 सीटों पर जीत दर्ज की और बहुमत हासिल किया है. विपक्षी गठबंधन इंडिया ब्लॉक ने 234 सीटें हासिल की हैं. बीजेपी ने अकेले 240 सीटों पर जीत हासिल की है. ऐसे में वो बहुमत के आंकड़े (272) से काफी पीछे रह गई है.2014 के चुनाव में बीजेपी ने मोदी की अगुआई में 282 और 2019 चुनाव में 303 सीटें जीतकर अकेले दम पर बहुमत हासिल किया था. हालांकि, इस बार सहयोगी दलों को मिलाकर NDA बहुमत हासिल कर पाया है.

17वीं लोकसभा का 16 जून को समाप्त हो रहा है कार्यकाल: इससे पहले पीएम आवास पर केंद्रीय कैबिनेट की बैठक हुई. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने लोकसभा चुनाव के नतीजों और एनडीए के बहुमत हासिल करने के बाद संभावित सरकार गठन के बारे में बातचीत की. सूत्रों ने बताया कि प्रधानमंत्री आवास पर बैठक सुबह 11.30 बजे शुरू हुई और उसके बाद मंत्रिपरिषद की बैठक होगी. यह मोदी 2.0 की कैबिनेट और मंत्रिपरिषद की आखिरी बैठक थी. कैबिनेट मौजूदा लोकसभा को भंग करने की भी सिफारिश कर सकती है. मौजूदा 17वीं लोकसभा का कार्यकाल 16 जून को समाप्त हो रहा है.

Share This Post:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *